
फतेहपुर : आज जनपद में सुरक्षा व शांति के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक फतेहपुर राजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुख्य बाजार,चौराहों पर पैदल गस्त किया गया । इसी के तहत थाना बकेवर पुलिस ने थानाध्यक्ष नीरज सिंह यादव की अगुवाई में पैदल गस्त करके स्थानीय लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया ।
पैदल गस्त में सभी उपनिरीक्षक पुरुष व महिला कांस्टेबल मौजूद रहे । इस दौरान बिना मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों को हिदायत दी गयी । कोविड -19 की गाइड लाइन का पालन कराते हुए मास्क पहनने के लिये सभी लोगो से अपील किया गया । आमजन व व्यापारियों को शांति व सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया ।