
फतेहपुर : जिला मजिस्ट्रेट,फतेहपुर रिटर्निंग आफिसर श्रीमती अपूर्वा दुबे ने बताया कि विधान परिषद के कानपुर-फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 की प्रक्रिया चल रही है ।
निर्वाचन प्रक्रिया की अवधि में सहायक रिटर्निंग आफिसर , निर्वाचन से जुड़े अधीनस्थ अधिकारियों की मुख्यालय से अनुपस्थिति से इस प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न होने की सम्भावना रहती है ।
निर्वाचन कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सहायक रिटर्निंग आफिसर कानपुर-फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र एवं निर्वाचन से जुड़े समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि मेरी (जिलाधिकारी) अनुमति के बिना कोई भी अधिकारी मुख्यालय से अनुपस्थित नहीं रहेगा ।
उक्त आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाय ।