
फतेहपुर : जिला अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि0 फतेहपुर जिला प्रबंधक प्रसून राय ने बताया कि उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एंव विकास निगम लि० की मार्जिन मनी,टर्मलोन एंव शैक्षिक ऋण योजनाओं के अर्न्तगत देय ऋणों की वसूली के सम्बन्ध में विशेष अभियान चलाकर बकाया ऋण किस्तों की वसूली हेतु निर्धारित लक्ष्य की गम्भीरता से व्यक्तिगत रूचि लेकर वसूली किये जाने के निर्देश दिये गये हैं ।
सूच्य है कि जनपद फतेहपुर में वित्तीय वर्ष मार्च 2022 तक बकाया धनराशि रू0 65.55 लाख है । जिससे स्पष्ट होता है कि ऋण धारकों द्वारा उपरोक्त विभिन्न योजनाओं से लाभ तो लिया गया है । किन्तु लिये गये ऋणों की किस्तों का भुगतान नही किया जा रहा है । जो अत्यन्त खेदजनक है ।
अतः उक्त के अनुपालन में जनपद के समस्त ऋण धारकों को निर्देशित किया जाता है कि उ०प्र० अल्पसंख्यक वित्तीय एंव विकास निगम लि० की मार्जिन मनी टर्मलोन एंव शैक्षिक ऋण योजनाओं के अर्न्तगत यदि ऋण लिया गया है तो उसकी समस्त किस्तों की उ०प्र० वित्तीय एंव विकास निगम लि० के अर्न्तगत जनपद के बैंक ऑफ बड़ौदा के खाता संख्या- 05660100010318 में तत्काल जमा करना सुनिश्चित करें । अन्यथा सम्बन्धित ऋण धारकों के विरूद्ध शासकीय धन के गबन के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जायेगी ।