
KANPUR /UTTAR PRADESH । डी०ए-वी० कॉलेज कानपुर के दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा आजादी का 75वां वर्ष पूर्ण होने पर “अमृत महोत्सव” के तत्वाधान में डॉ० नागेंद्र स्वरूप मेमोरियल ऑनलाइन राष्ट्रीय सेमिनार “व्यक्तित्व प्रबंधन में गुरु शिष्य परंपरा का योगदान” पर कल 27 मार्च को आयोजित होगा ।
डीए-वी० कॉलेज #कानपुर के दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा आजादी के 75 वर्ष पुर्ण होने पर अमृत महोत्सव के तत्वाधान में डॉ० नागेन्द्र स्वरूप मेमोरियल ऑनलाइन सेमिनार "व्यक्तित्व प्रबंधन में गुरु शिष्य परम्परा का योगदान"पर आधारित होगा@CSJM_U @CSJMUPlacement @NagarSamvad @VNANEWS @bstvlive pic.twitter.com/yG7ftXVkIb
— Journalist Amit kumar 'देव' (@AmitKum995) March 26, 2022
दर्शन शास्त्र के इस कल के कार्यक्रम को ट्विटर में भी साझा किया ।
https://twitter.com/bolti_khabre/status/1507655163825496064?t=Jm-HnM5BeiNdbYtH68qwBA&s=19
जिसकी अध्यक्षता श्रीमती कुमकुम स्वरूप सचिव प्रबंध समिति डी०ए-वी० कॉलेज कानपुर करेंगी ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगद्गुरू रामभद्राचार्य विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुलपति प्रोफेसर योगेश चंद्र दुबे होंगे ।
कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में चिन्मय मिशन के आचार्य स्वामी गंगेशानंद सरस्वती तथा रामकथा के सरल सरस भावों को हृदयंगम कराने वाले प्रेम मूर्ति प्रेम भूषण जी महाराज होंगे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ ऑनलाइन 27 मार्च को 11:00 बजे से होगा ।
यह जानकारी प्रोफेसर अरुण कुमार दीक्षित ने दी ।