
फतेहपुर । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर प्रधानाचार्य डॉ नरेश कुमार ने बताया कि हाईस्कूल एवं इण्टर उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों हेतु बी०डी०एम० सनोवा हासपलिटी चण्डीगड द्वारा गुरुग्राम कार्य क्षेत्र के लिये कैम्पस चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के द्वारा वेतन 8500 से लेकर 11000 तक किया जाना है एवं स्काई प्लेस मेन्ट सर्विस औरंगाबाद द्वारा एन०सी०वी०टी० व्यवसाय फिटर, इलेक्ट्रीशियन,कोपा,ड्राफ्टमैन,मशीनिष्ट,इलेक्ट्रॉनिक,वायरमैन, टर्नर,वेल्डर,प्लम्बर,आर०ए०सी० आदि में राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों 18 से 28 आयु वर्ग के प्रशिक्षार्थियों के लिये दिनांक 28 मार्च 2022 दिन सोमवार को प्रातः 11 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,फतेहपुर में रोजगार मेला एवं शिशिक्षु मेला आयोजित किया गया है ।
रोजगार मेला से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु रोहित मिश्रा मो. 07017542404 एवं शिशिक्षु मेला से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु श्री अमित मिश्र मो 07007861020 से संपर्क किया जा सकता है ।
रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले प्रशिक्षार्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता आदि देय नही होगा ।