
– विभिन्न पदाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी ,चलेगा सदस्यता अभियान ।
संवाददाता – रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर । अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) की बैठक हुसैनगंज कस्बा स्थित भैरव बाबा मंदिर में आहूत हुई । जिसमें संगठन मजबूती समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर अहम निर्णय लिए गए । इसके अलावा संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के लिए जिला अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी की अध्यक्षता में विभिन्न जिम्मेदार पदों पर समाज के ऊर्जावान लोगों को दायित्व सौंपा गया ।
इसी क्रम में जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व विकास त्रिवेदी, सोशल मीडिया प्रभारी का दायित्व संदीप द्विवेदी,अभय शुक्ला को जिला मंत्री,आकाश दीक्षित को नगर अध्यक्ष,सह मीडिया प्रभारी का दायित्व पवन द्विवेदी व निकित द्विवेदी को नगर प्रभारी मनोनीत किया गया ।
बैठक में जिले की सभी विधानसभा में वृहद स्तर पर अभियान चलाने सहित ब्राह्मण एकता मिशन को सफल बनाने पर गहनता से मंथन किया गया ।
बैठक में गणेश तिवारी,अवधेश त्रिवेदी,अजीत तिवारी नीलू, सूर्य प्रकाश मिश्रा,छोटू शुक्ला,ललित शुक्ला,अभिषेक तिवारी, राजा तिवारी,आकाश दीक्षित,सचिन पांडे,रामबाबू तिवारी, शशांक अग्निहोत्री,राम शरण द्विवेदी, यश राज मिश्रा, अभय शुक्ला,केके शुक्ला,अखिलेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव उदय बाजपेई ने किया ।