
फतेहपुर । बाइक सवार दंपती को बकेवर-चौडगरा हाइवे के रतनपुर मोड पर चौडगरा की ओर से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया । जिससे घटना स्थल पर दोनों की मौत हो गई ।
हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उठाने के प्रयास किया तो ग्रामीण भड़क उठे और नोंकझोंक भी हुई । अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही का आशवासन देने लगभग दो घंटे में जाम खुल सका ।
औंग थाना क्षेत्र के अटैया रसूलपुर निवासी दिनेश पाल (40) पुत्र श्री चिन्ना पाल व उसकी पत्नी मिथलेश (38) मोटर साइकिल से किसी काम को रविवार अपरांह 4 बजे कस्बा बकेवर आ रहे थे जैसे ही बकेवर थाना क्षेत्र मे रतनपुर मोड पर हाइवें में आयें चौडगरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार थी पति,पत्नी के रोड में गिरने ट्रक ने कुचल दिया और दोनों की मौके पर मौत हो गई ।
हादसे की सूचना पाकर परिजन आये क्षति विक्षति शव देख चीख पुकार मच गयी । वहीं मौके पर पहुंची पीआरवी व बकेवर पुलिस ने शव उठाने के प्रयास किये ग्रामीण भड़क गये और पुलिस से नोंकझोंक हुई ।
मृतक के भाई रामबरन ने कहा कि जब उचित कानूनी कार्यवाही व मुआवजा का आशवासन नहीं मिलेगा रोड जाम रहेगा ।
तहसीलदार तहसीलदार सुरेश कुमार सिंह गौर ने बताया ग्रामीणों को समझा बुझा शांत करा दिया गया ।
थानाध्यक्ष नीरज सिंह यादव ने बताया हादसे में दंपती की मौत हो गई । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ।
जाम की सूचना पाकर कल्यापुर,औंग,जहानाबाद व बिंदकी का पुलिस बल भी मौजूद रहा । मृतक दंपती अपने पीछे बेटी शिवानी (18) दो बेटे उपेन्द्र (16) व छोटकू (13) वर्ष छोड गया है ।