
फतेहपुर । लगभग ढाई माह पूर्व घरेलू विवाद के मामले में दामाद ने अपने साथियों के साथ अपने ससुर को मारपीट कर घायल कर दिया गया था । जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी ।
इस मामले में एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था । जिसमें पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की और न्यायालय भेज दिया ।
मालूम हो कि कोतवाली क्षेत्र के सैरपुर गांव में घरेलू विवाद के चलते 16 जनवरी 2022 को सिद्ध गोपाल ने अपने ससुर रामगोपाल उम्र 60 वर्ष निवासी दरियापुर छेदीयां थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर को लाठी-डंडों से पीट दिया था जिसके चलते रामगोपाल गंभीर घायल हुए थे । जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया था । चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था जहां इलाज के दौरान रामगोपाल की मौत हो गई थी । इस मामले में सिद्ध गोपाल शिव बहादुर तथा उपेंद्र के अलावा एक महिला रानी देवी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था ।
घटना के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे थे । रविवार को सुबह मुखबिर की सटीक सूचना पर कोतवाली बिंदकी के सब इंस्पेक्टर विनोद सिंह ने सिपाही योगेंद्र सिंह तथा दीपक कुमार के साथ कोतवाली क्षेत्र के कुंवरपुर रोड जहानपुर रोड में आरोपी शिव बहादुर सिद्ध गोपाल तथा उपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है । तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में भेज दिया गया ।