
कानपुर । सरसौल नेहरू युवा केन्द्र कानपुर नगर युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आज विकास खण्ड सरसौल के अंतर्गत ग्राम पंचायत नागापुर के पंचायत सचिवालय में कैच द रेन कार्यक्रम का आयोजन हुआ । जिसमें जल संचय के बारे ग्रामीणों को जागरूक किया गया । राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक राधा मोहन तिवारी ने ग्रामीणों को बताया कि जल का अनावश्यक दुरुपयोग न करे । जितने जल की जरूरत हो उतना ही प्रयोग करे तथा सभी लोग जल संचय अवश्य करे उपस्थित सभी लोगो को कैच द रेन की शपथ दिलाई गई । जिसमें खुद और आस पास के जल स्रोतो को साफ कर उन्हें इस मानसून वर्षा जल के संरक्षण हेतू तैयार करने हेतु प्रतिबद्ध किया गया ।
इस कार्यक्रम में विकास खण्ड सरसौल के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक राधा मोहन तिवारी,ग्राम प्रधान राधा सिंह,पंचायत सहायक दीपिका त्रिपाठी,रामशंकर तिवारी,रुद्रराम चन्द्र प्रकाश ,आशा बहु उमा देवी,आंगनवाड़ी सुमन आदि उपस्थित रहे ।