
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 28_कानपुर-फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन निष्पक्ष स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मतदान कार्मिको,जोनल,स्टेटिक मजिस्ट्रेट,माइक्रो ऑब्जर्वर के प्रथम प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न हुई ।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 28-कानपुर-फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन निष्पक्ष स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु विकास भवन सभागार में मतदान कार्मिको, जोनल/स्टेटिक मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑब्जर्वर के प्रथम प्रशिक्षण में आवश्यक निर्देश दिए गए । pic.twitter.com/0tU347wkZQ
— DM FATEHPUR (@dmfatehpur) March 28, 2022
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा परिषद के मतदान के लिए बनाए गए बूथों का स्थलीय निरीक्षण स्टेटिक मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी कर ले साथ ही पूरी तैयारी कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराए । मतदान केंद्रों में मतदान के समय कोई भी फोटोग्राफी पूर्णतया वर्जित है । मतदान के लिए ऐसा बूथ बनाये कि मतदाता को मतदान करते समय कोई दूसरा व्यक्ति/मतदाता मतदान का चिन्ह देख न सके ।
मतदाताओ की सूची की फोटो सहित एडीओ पंचायत बनाकर संकलित कर ले । मतदाता के सहायक को बिना लिखित आदेश के अनुमति न दे । पीठासीन अधिकारी अपने दायित्यों का पालन निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार पूरा करें । प्रशिक्षण में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों अनुसार प्रत्येक बिन्दु का विस्तारपूर्वक बताया गया ।
इस असवर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, प्रशिक्षु आईएएस/उपजिलाधिकारी सदर नवनीत सेहरा,प्रशिक्षु आईएएस /जिला पंचायत राज अधिकारी सुश्री निधि बंसल,अपर जिला -धिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक,उपजिलाधिकारी खागा,उपजिलाधिकारी बिन्दकी अवधेश कुमार निगम,अपर उपजिलाधिकारी, मतदान कार्मिको,जोनल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑब्जर्वर उपस्थित रहे ।