
फतेहपुर । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर प्रधानाचार्य डॉ0 नरेश कुमार ने बताया कि आई०एम०सी० ऑफ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर में पी०पी०पी० योजनान्तर्गत भारत सरकार से मान्यता प्राप्त (एन०सी०वी०टी०)व्यवसाय फिटर,टर्नर,ड्राफ्टमैन मैकेनिक ,मोटर मैकेनिक ,पेन्टर जनरल, इलेक्ट्रीशियन पावर डिस्ट्रीब्यूशन,ड्राफ्टमैन सिपिल पायरमैन,इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, वेल्डर,फाउन्द्री मैन,आशु लिपि हिन्दी,बेसिक कास्मेटोलॉजी, स्वीइंग टेक्नोलॉजी, कुल स्वीकृत सीट की 20% प्रवेश सत्र 2022 हेतु ऐसे इच्छुक महिला पुरुष अभ्यर्थी जिनकी 01 अगस्त 2022 को आयु 14 वर्ष से कम नहीं होनी चहिये तथा हाईस्कूल में पास आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं उद्योगों के नामित कर्मचारियों को वरीयता दी जायेगी ।
उक्त आवेदन पत्र संस्थान में किसी भी कार्यदिवस 15 अप्रैल 2022 तक प्राप्त किये जा सकते एवं उसी दिन 15 अप्रैल 2022 सांयकाल 05:00 बजे तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है ।