
फतेहपुर । देवमई विकासखंड के ग्राम मुसाफा व पधारा के पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों ने सरकारी राशन की दुकानों में कोटेदार द्वारा प्रति कार्ड एक किलो राशन कम देने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई किए जानें की मांग जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे व जिला पूर्ति अधिकारी से की है ।
एक किलोप्रति कोटेदार कार्ड कटौती के साथ घटतौली पर कोटेदार को पूर्ति विभाग द्वारा संरक्षण दिए जाने का आरोप कार्ड धारकों ने लगाया है । कोटेदार की इस मनमानी के विरोध में कार्ड धारक रामनारायण साहू ने 1076 मुख्यमंत्री पोर्टल में भी शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग किया है ।
उन्होंने प्रत्येक राशन कार्ड पर एक किलो कटौती करने के बावजूद भी कोटेदार द्वारा घटतौली किए जाने का आरोप लगाया है । कार्ड धारकों का आरोप है कि कई बार पूर्ति विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गईं । जांच हुई लेकिन मिलीभगत के चलते कोटेदार पर कार्रवाई नहीं की गई है । वहीं ढाक के दो पात वाली कहावत हो गई । आक्रोशित कार्ड धारकों ने राशन कटौती व घटतौली करने के मामले की जांच किसी निष्पक्ष एजेंसी से कराकर राशन की दुकानदार पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है ।
ऐसा ही मामला फतेहपुर जनपद के इसी देवमई विकासखण्ड पधारा ग्राम पंचायत का है । राशन कार्ड धारकों का आरोप है कि पिछले लगभग 20 सालों से राशन कोटे की दुकान में कोई फेरबदल नहीं किया गया है । इससे कोटेदार मनमानी कर रहा है ।
कार्ड धारकों आरोप है कि प्रत्येक राशन कार्ड पर एक किलो की कटौती की जाती है । विरोध करने पर अधिकारियों को हिस्सा पहुंचाने की बात कही जाती है । इसके अलावा तौल कांटा में गड़बड़ी करके भी राशन में घटतौली हो रही है । इसको लेकर उपभोक्ताओं ने कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोटेदार के साथ मिलीभगत के चलते ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।
राशन लेने पहुंचे कई उपभोक्ताओं के कार्ड पर कटौती की गई । इससे उनमें आक्रोश पनप रहा है । पिछले दिनों उन्होंने हंगामा भी किया लेकिन राशन वितरण करने वाले लोगों ने उन्हें धमकाकर भगा दिया ।
उनका कहना है कि तौल कांटा की और राशन कटौती की सही से जांच होनी चाहिए ।