
फतेहपुर । जिलाधिकारी फतेहपुर श्रीमती अपूर्वा दुबे ने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिये गये है कि वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत पेंशन पोर्टल https://sspy-up.gov.in में पेंशनरों का शतप्रतिशत आधार प्रमाणीकरण कराया जाय तथा पेंशनर के बैंक खाते में उसकी सहमति से उसका आधार विवरण सीड कराया जाय ।
इस कार्य की दैनिक तथा साप्ताहिक समीक्षा शासन स्तर से की जा रही है इस कार्य को बृहद अभियान के रूप में किये जाने हेतु निम्नवत निर्देश प्रदान किये जाते है ।
ग्रामीण क्षेत्र के वृद्धावस्था पेंशनर : ग्रामीण क्षेत्र के वृद्धावस्था पेंशनरों के पेंशन पोर्टल में आधार प्रमाणीकरण एवं खाते में आधार सीडिंग हेतु सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी नोडल अधिकारी होगे ।
खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा समस्त ग्राम पंचायतों के वृद्धावस्था पेंशनरों में व्यापक प्रचार प्रसार कराके सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी/पंचायत सहायक के माध्यम से उन्हें सूचित किया जाय कि 30 अप्रैल 2022 तक समस्त वृद्धा वस्था पेंशनर,किसी जन सुविधा केन्द्र (कामन सर्विस सेन्टर) साइबर कैफे या शासकीय कर्मचारी के इण्टरनेट युक्त कम्प्यूटर पर जाकर उन्हें अपना मोबाइल नम्बर एवं आधार विवरण उपलब्ध कराते हुये वृद्धावस्था पेंशन पोर्टल (https://ssp y up.gov.in) पर उसे अपडेट कराना सुनिश्चित करें । इसके अतिरिक्त वृद्धावस्था पेंशनर अपनी बैंक शाखा में जाकर अपने आधार का विवरण तथा खाते का विवरण बैंक कर्मी को उपलब्ध कराते हुये अपनी सहमति देकर पेंशन खाते में आधार सीडिंग भी कराना सुनिश्चित करें ।
खण्ड विकास अधिकारी इसका साप्ताहिक प्रगति विवरण जिला समाज कल्याण अधिकारी फतेहपुर को उपलब्ध करायेगें ।
नगरीय क्षेत्र के वृद्धावस्था पेंशनर : नगरीय क्षेत्र के वृद्धावस्था पेंशनरों के पेंशन पोर्टल (https://sspy-up.gov.in) में आधार प्रमाणीकरण एवं उनके पेंशन खाते में आधार सीडिंग हेतु सम्बन्धित उपजिलाधिकारी नोडल अधिकारी होगें । उपजिलाधिकारी अपने क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुये नगरीय क्षेत्र के समस्त वृद्धावस्था पेंशनरों को सूचित करायेगें कि 30 अप्रैल 2022 तक सभी पेंशनर,पेंशन पोर्टल में अपना आधार प्रमाणीकरण जन सुविधा केन्द्र (कामन सर्विस सेन्टर), साइबर कैफे या किसी शासकीय कर्मचारी के इण्टरनेट युक्त कम्प्यूटर द्वारा कराना सुनिश्चित करें । इसके अतिरिक्त सभी वृद्धावस्था पेंशनर अपनी बैंक शाखा में जाकर बैंककर्मी को अपने पेंशन खाते एवं आधार का विवरण उपलब्ध कराके अपनी सहमति प्रदान करते हुये खाते में आधार सीडिंग कराना भी सुनिश्चित करें ।
उपजिलाधिकारी द्वारा नगरीय क्षेत्र के वृद्धावस्था पेंशनरों के आधार प्रमाणीकरण एवं खाते में आधार सीडिंग की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट जिला समाज कल्याण अधिकारी को उपलब्ध करायेगें ।
जिला समाज कल्याण अधिकारी फतेहपुर द्वारा सभी उपजिला धिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी को ग्राम पंचायतवार/नगरीय निकायवार,वृद्धावस्था पेंशनरों की सूची उपलब्ध कराके, इस कार्य को मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा साप्ताहिक अनुश्रवण करायेंगे । जिला समाज कल्याण अधिकारी अपने विभागीय कर्मचारियों का साप्ताहिक का लक्ष्य निर्धारित कराके इस अभियान को प्रभावी रूप से क्रियान्वित कराना सुनिश्चित करें ।