
बिन्दकी-फतेहपुर । चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल बिन्दकी में आज राइजिंग स्टार एवं छात्र अभिनंदन समारोह सम्पन्न हुआ । जहाँ आज समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह जैकी,भाजपा विधायक जहानाबाद व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल,बिन्दकी उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम व नगर पालिका परिषद के ई०ओ० श्रीमती निरुपमा प्रताप की मौजूदगी में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने विद्यालय के छात्र छात्राओं,अभिभावकों व शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही जीवन आलोकित होता है । उन्होंने प्रतिभाशाली एवं मेधावी छात्रों को चहुंमुखी विकास उन्नति की दिशा में बढ़ने की प्रेरणा देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया ।
समारोह में मुख्य अतिथि ने कक्षा पीजी से ग्यारवीं कक्षा तक के छात्रों को उनके उत्कृष्ट शिक्षा कार्यों को देखते हुए पुरुस्कृत किया । विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति,अनुशासन एवं स्वच्छता के लिए के लिए भी छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया ।
वही कार्यक्रम समारोह में मुख्य अतिथि पहुंचे जहानाबाद भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि ये जो बच्चे गोल्ड मेडल लेकर आये हैं वो निश्चय ही काबिले तारीफ है ऐसी प्रतिभा इस विद्यालय में है जो कही मिलती नही है जो संजय जी ने यहाँ पर जो व्यवस्था और प्रबंध किया है आज जो समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ है जहाँ बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभा को दिखाया है चाहे वो जिस क्षेत्र से हो । जो बच्चों के अभिवाहक आये हैं और जब उन बच्चों को पढ़ाई के क्षेत्र में जब मेडल मिला या कोई इनाम मिला तो बच्चों के परिवार जन खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे ।







विधायक जी द्वारा अव्वल दर्जे के बच्चों को उनके द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की ।
मुख्य अतिथि के रूप में अपनी जिम्मेदारी से भूमिका निभाई और बच्चों को जो शिक्षा का मार्गदर्शन दिया और आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया जिसको देखते हुए अपना कीमती समय देने हेतु विद्यालय प्रबन्धक संजय श्रीवास्तव ने विधायक जी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
मंच पर पहुँचे बिन्दकी उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम को पुष्प गुच्छ (बुके) देकर कॉलेज संचालक प्राची श्रीवास्तव ने सम्मानित किया ।
वही कार्यक्रम समारोह में मुख्य अतिथि बिन्दकी उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम ने कहा कि मैं सभी बच्चों से एक बात ही कहना चाहता हूँ कि सच में आज का समारोह किसी बच्चे के लिए कितना गौरवान्वित क्षण होता है । अगर उसकी काबिलियत को समझा जाये पहचाना जाए और यहाँ के लिए उसको सूचित किया जाए इससे बड़ा जिंदगी में उसके लिए कुछ नहीं होता है और आगे बढ़ने के लिए ये प्रेरणा आगे बहुत काम करती हैं ये सब कार्यक्रम देखते वक्त ,बोलते वक्त मुझे अपना बचपन याद आ रहा है कि जब मैं पढ़ता था तो मुझे छोटा सा कप मिला था उसे आज भी संभाल कर रखा है और धीरे धीरे कप मिलते गए और कप बड़ा होता गया लेकिन उस कप की अहमियत इतनी थी कि उस पर डिस्कशन हुवा करता था और छोटा कप बचपन में मिला करता था और फिर धीरे धीरे वह कप बड़ा मिला तो यह एक क्षण जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और यह महत्वपूर्ण इस लिए और खास हो जाता है जब आप शिक्षा को अपना आदर्श बना लेते हैं । बस मैं आप सभी से यही बात कहूँगा कि जिंदगी में जो भी करना मेहनत से करना । पढ़ाई में अपने माँ बाप,अपने परिवार के साथ चालाकी नही करनी है क्योंकि अगर शिक्षा में आप लापरवाही कर रहे हैं तो आप उनसे झूठ नहीं बोल रहे हैं अपनी जिंदगी से झूठ बोल रहे हैं और अपने आप से धोखा कर रहे हैं इसलिए ईमानदारी से पढ़िए और कैरियर पर फोकस करें ।
आप को सिर्फ दो लोग टोकते है एक आप के माता पिता और दूसरे आपके गुरुजन उस समय आप को बहुत बुरा लगता है मुझे भी लगता था लेकिन जब आज मैं इस पद पर बैठा हुआ हूं तो मुझे लगता है कि अगर उन्होंने मुझे न टोका होता तो आज हम कहा होते” । इसलिए बच्चों इन सारी बातों को ध्यान रखें की मेहनत से पढ़ें मेहनत से आगे बढ़े जीवन में सबसे बड़ा मंत्र यही है की आप बहुत प्रतिभा वान है और आप जो भी काम कर रहे हैं ,या आप किसी भी क्षेत्र में काम कर रहे हैं उस काम में हमेशा अव्वल दर्जे पर रहे ।
वही टॉपर बच्चों को एसडीएम बिन्दकी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।
लगातार मेहनत करें, अभ्यास कीजिए ,प्रैक्टिस कीजिये तो जरूर ही जो आप चाह रहे हो वो आपको जरूर हासिल होगा । इन सारी बातों के बाद उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कॉलेज व्यवस्था ,सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया ।


मुख्य अतिथि के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई और बच्चों को शिक्षा का मार्गदर्शन दिया जिसको देखते हुए विद्यालय प्रबन्धक संजय श्रीवास्तव ने उपजिलाधिकारी बिन्दकी अवधेश कुमार निगम और एसएसआई विनोद कुमार सिंह जी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न राज्यों की संस्कृति के अनुरूप नृत्य नाटिका का प्रस्तुतीकरण किया ।
छात्रोंं के सहयोग से चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल ने अपना पहला राॅक बैण्ड”कबीरा” का प्रदर्शन किया गया ।
राइजिंग स्टार प्रतियोगिता के 500 प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया । इस मौके पर छात्र समागम का भी आयोजन किया गया । जिसके तहत देश के विभिन्न स्थानों में कार्यरत छात्रों को भी सम्मानित कर हौसला अफजाई किया गया ।
इस मौके पर संगीत अकादमी व स्पोर्ट्स क्रीड़ा अकादमी का शुभारंभ किया गया । जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर हुई हैण्ड टू हैण्ड फाइटिंग प्रतियोगिता लखनऊ में शिवा कुशवाहा,आरुषी सिंह,सिद्धार्थ,प्रशांत,अभिषेक,अंशिका ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।
इस मौके पर विद्यालय के शैक्षिक सत्र में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया ।
जिसमें प्री प्राइमरी में माधवन सोनी ने प्रथम स्थान देवांश विहान गुप्ता व अनिका सिंह ने द्वितीय,अंश,मोहक पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
कक्षा 1 से 5 में उमंग पटेल ने प्रथम,हार्दिक सिंह,अभिनव सिंह व लक्ष्य पाण्डेय ने द्वितीय व वैभवी राज,आर्यन दीक्षित,ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
कक्षा 6 से 11 में रबाव खान ने प्रथम,कविता पटेल हर्षित सिंह, शगुन मिश्रा ने द्वितीय व प्रयांशी रजत कुमार विनायक ओमर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
समारोह में प्रमुख रूप से विद्यालय के प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव,निर्देशिका श्रीमती प्राची श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य नितिन तिवारी के साथ समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र छात्राएं एवं बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे और बच्चों का हौसला अफजाई कर्तल ध्वनि से करते रहे ।