
फतेहपुर । जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने आज बुधवार को लखनऊ बाईपास स्थित पक्का तालाब के पास प्रस्तावित भूमि पर होने वाले नवनिर्माण, अस्पताल व पार्क का स्थलीय जायजा लिया ।
उन्होंने कहा कि जमीन की पैमाइस कराकर अस्पताल व पार्क की जमीन चिन्हित करते हुए राजस्व टीम,कार्यदायी संस्था आपस मे समन्वय बनाकर अस्पताल और पार्क के प्रत्येक बिन्दुओ को अच्छी तरह से समझ ले जिससे कि अस्पताल व पार्क बनाने में किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, ताकि अस्पताल व पार्क बनने के बाद में लोगो को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और नागरिको के सहूलियत को ध्यान में रखते हुए नक्शा व आकलन का प्रोपोजल तैयार कराया जाए ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश,उप- जिलाधिकारी सदर न्यायिक श्री नन्द प्रकाश मौर्या, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद फतेहपुर श्रीमती मीरा सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे ।