
फतेहपुर । जनपद न्यायाधीश फतेहपुर अशोक कुमार सिंह तृतीय ने बताया कि 07 जनवरी 2022 के माध्यम से उच्च न्यायालय द्वारा प्रदत्त वर्ष 2022 के कलेण्डर के टिप्पणी क्रमांक 7 में दी गयी शक्ति का प्रयोग करते हुए मेरे द्वारा रामनवमी के अवकाश 10 अप्रैल 2022 जो कि रविवार के दिन पड़ रहा है । के स्थान पर 19 मार्च 2022 को अतिरिक्त अवकाश घोषित किया था ।
लेकिन दिनांक 19 मार्च 2022 को होली का सार्वजनिक अवकाश परक्राम्य लिखत अधिनियम (Negotiable Instrument Act) 1081 के तहत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा घोषित कर दिया गया और माननीय उच्च न्यायालय द्वारा भी इस तिथि को अवकाश घोषित कर सूचित किया गया । अतः ऐसी दशा में रामनवमी के घोषित अवकाश 10 अप्रैल 2022 दिन रविवार के स्थान पर अब 02 अप्रैल 2022 दिन शनिवार जो कि नवरात्रि का प्रथम दिवस है को अतिरिक्त अवकाश घोषित किया जाता है ।
चूंकि 19 मार्च 2022 को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा परक्राम्य लिखत अधिनियम (Negot -iable Instrument Act) 1081 के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था ।
इसलिए उच्च न्यायालय द्वारा निर्गत पत्रांक 3254 में दिये गये निर्देशों के प्रकाश में 19 मार्च 2022 को सार्वजनिक अवकाश घोषित हो जाने के उपलक्ष्य में माह नवम्बर 2022 के चतुर्थ शनिवार 26 नवम्बर 2022 को कार्यदिवस (Working day ) घोषित किया जाता है ।