
कानपुर । महराजपुर थाना क्षेत्र के नारायनपुरवा गांव में बीते 15 दिन पूर्व चार से पांच लोगों ने नारायनपुरवा गांव के युवक संतोष कुमार पुत्र सुखराम सिंह यादव को शराब के रुपए ना देने के कारण बुरी तरह से पीट पीट कर अधमरा कर दिया था । मारपीट में संतोष बुरी तरह घायल हो गया था । जिससे घायल युवक को दो दिनों तक होश नहीं आया । जिसका अभी भी चकेरी स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है ।
आपको बता दे मामला इतना गंभीर होने के बाद भी महाराज -पुर पुलिस ने मामले की तहकीकात करने तक की जहमत नहीं उठाई और सीधे तौर पर पीड़ित पर ही समझौते का दबाव बनाने लगी ।
पीड़ित पिता ने बताया कि जब वह कुलगांव चौकी गया तो उसको इलाज कराने की बात कही गई । वह पुलिस द्वारा कहाकि तीन महीने तक तुम्हारी एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी । तुम पहले अपना इलाज कराओ जाकर । पीड़ित पुलिस की बात से सहमत हो गया । फिर पीड़ित घटना की तहरीर लेकर महाराजपुर थाने गया । जहां पर उससे कई बार प्रार्थना पत्र बदल-बदल कर लिखने की बात कही गई । इसके बाद पीड़ित सीओ सदर ऑफिस गया वहां पर आश्वासन मिलने के बाद पुनः थाने गया इसके बावजूद अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है ।
पीड़ित ने लगाया समझौता का दबाव –
पीड़ित ने बताया कि कुलगांव चौकी इंचार्ज द्वारा जबरन समझौता करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है । पीड़ित पिता ने बताया कि उसके बेटे को 2 दिन बाद होश आया था अभी भी उसके बेटे उपचार अस्पताल में चल रहा है । उसके बारे में किसी ने एक बार भी नहीं पूछा लेकिन समझौता कराने के लिए सैकड़ों फोन आ चुके हैं ।
इस मामले पर उच्चाधिकारियों द्वारा ट्विटर के माध्यम से जांच करके अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश भी दिए गए हैं । इसके बावजूद पूरे मामले पर पुलिस लीपापोती कर रही है । पीड़ित ने बताया कि यदि उसका मुकदमा मह -राजपुर थाना में नहीं लिखा जाता है तो वह उच्चाधिकारियों की चौखट पर न्याय की गुहार लगाएगा ।