
फतेहपुर । राज्य योजनांतर्गत (सामान्य) अनुदान-58 के तहत नऊवाबाग से लोधीगंज बाईपास 5.73 किमी,स्वीकृत लागत रु० 4062.96 लाख की लागत से 02 लेन से 04 लेन के प्रस्तावित चौड़ीकरण के कार्य के निमित्त का जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने स्थलीय जायजा लिया ।
उन्होंने अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि 10 दिन के अंदर नउवाबाग से लोधीगंज तक विद्युत पोल (272) मास्किंग करते हुए सिप्टिंग का कार्य कराया जाए । साथ ही अधिशाषी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि नऊवा बाग से लोधीगंज के बीच मे पड़ने वाले नाले के निर्माण के लिए सड़क चौड़ीकरण के अनुसार संसोधित नाला निर्माण के लिए पत्राचार करें । अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी को निर्देशित किया कि नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सड़क के निर्माण का कार्य शुरू कराना सुनिश्चित करें । सड़क निर्माण करते समय ट्रैफिक का विशेष ध्यान दिया जाए ताकि आने-जाने वालों को कोई समस्या न हो सके ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर नवनीत सेहरा,अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी,अधिशाषी अभियंता जल निगम,अधीक्षण अभियंता विद्युत,अधिशाषी अभियंता विद्युत,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद फतेहपुर सहित संबंधित उपस्थित रहे ।