
फतेहपुर । जनपद फतेहपुर के भ्रमण कार्यक्रम के तहत पंकज कोविन्द राजीव कोविन्द भतीजे महामहिम राष्ट्रपति जी व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार-प्रसार अभियान,भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश का 03 अप्रैल 2022 दिन रविवार को जनपद फतेहपुर खागा में भ्रमण का कार्यक्रम निम्नवत है ।
अतः आपसे अनुरोध है कि सुरक्षा-व्यवस्था एवं पुलिस स्कॉट तथा अन्य व्यवस्था हेतु सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का कष्ट करें ।
■ 03 अप्रैल 2022 गृह जनपद कानपुर देहात से प्रस्थान प्रातः 09:30 बजे ।
■ 03 अप्रैल 2022 आगमन प्रातः 10:30 बजे कैम्प कार्यालय 117/एम0/29 काकादेव थाना कल्यानपुर कानपुर नगर ।
■ 03 अप्रैल 2022 को कानपुर नगर से जनपद फतेहपुर प्रस्थान प्रातः 11:00 बजे ।
■ 03 अप्रैल 2022 आगमन 12:30 बजे जनपद फतेहपुर की सीमा में ।
■ 03 अप्रैल 2022 विश्राम दोपहर 01-02 बजे होटल रमेडियन (अन्तर्गत थाना सदर फतेहपुर,क्षेत्राधिकारी फतेहपुर) फतेहपुर जी०टी० रोड, उ०प्र० ।
■ 03 अप्रैल 2022 समय 02:00 बजे केमिस्ट एण्ड ड्रग एसोसिएशन जनपद फतेहपुर द्वारा आयोजित चेतना सेमिनार, स्थान रामा स्वीट्स हाउस जी०टी० रोड में उपस्थित होंगे ।
■ 03 अप्रैल 2022 सायं 04:30 बजे गृह जनपद ओम नगर,झीझक कानपुर देहात थाना डेरापुर के लिये प्रस्थान करेंगे ।