
बिन्दकी-फतेहपुर । शिक्षा के साथ संस्कार होना जरूरी है । बिना संस्कार की शिक्षा अधूरी है यह बात नगर के लंका रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतिभा अलंकरण तथा वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध कथा वाचक शांतनु जी महाराज ने कहा ।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र को शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण अवश्य करना चाहिए संस्कार से विनम्रता आती है ।
उन्होंने कहा कि समस्याओं से डरे नहीं लक्ष्य की ओर आगे बढ़े सफलता अवश्य मिलेगी । इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व मंत्री तथा जहानाबाद क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है । शिक्षा से ही जीवन में उजाला आता है । इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद और मंत्री तथा बिंदकी विधानसभा क्षेत्र से विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि शिक्षा से व्यक्तित्व का विकास होता है और व्यक्तित्व के विकास होने से ही जीवन में सफलता मिलती है ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने प्रतिभा शाली छात्र छात्राओं को परीक्षा फल के साथ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
कक्षा 6,कक्षा 7,कक्षा 8,कक्षा 9 तथा कक्षा 11 के जिन छात्र-छात्राओं बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया ।उसमें अंशिका पटेल निष्ठा मिश्रा शौर्य ओमर यज्ञ प्रताप ज्योत्स -ना देवी यदि कार्तिकेय शुक्ला विधि पटेल सहित तमाम छात्र छात्राएं रहे ।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ० श्रीकांत मिश्रा,प्रधाना -चार्य अजय कुमार दुबे,कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता,अध्यक्ष अशोक मिश्रा के अलावा अनुराग शुक्ला,आशीष तिवारी,अमित दिक्षित,अंकित मिश्रा,देवेंद्र सिंह,प्रशांत किशोर,रवि गुप्ता , अधिवक्ता सुनील तिवारी ,विभव सिंह, तुषार कांत शर्मा , विपुल पटेल ,बबलू शर्मा ,लक्ष्मीकांत,आशुतोष,विभोर द्विवेदी पुरषोत्तम गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
इसी प्रकार नगर के ललौली रोड स्थित एमडी इंटरनेशनल स्कूल में भी रिजल्ट एंड प्राइस डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र छात्राओं को रिजल्ट के साथ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी ।
इस मौके पर प्रबंधक संदीप गुप्ता प्रधानाचार्य एसके पांडे सहित तमाम लोग मौजूद रहे उधर नगर के पैगंबरपुर मोहल्ले में एस एल इंटरनेशनल स्कूल में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।