
बिन्दकी-फतेहपुर । गाली गलौज करने कार को क्षतिग्रस्त कर देने की एक तहरीर देकर भुक्तभोगी ने कार्रवाई की मांग की है ।
बताया गया है कि एक युवक ने बिंदकी नगर के मुगल रोड स्थित पावर जंक्शन नामक दुकान पर पहुंचकर उसके स्वामी के साथ गाली गलौज की और जब दुकान मालिक घर लौट रहा था तो रास्ते में उस पर हमला कर दिया । इतना ही नहीं पीआरबी के पहुंचने के बाद भी दबंग हमले के लिए मौके पर पुनः पहुंच गए । जिससे उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए तो रात करीब 2:00 बजे उन्होंने दुकान मालिक के बड़े भाई की कार को ही निशाना बना दिया बना डाला और उसके शीशे ईटों से तोड़ डालें ।
भुक्तभोगी सौरभ तिवारी नगर पालिका बिंदकी के पास अपनी दुकान पावर जंक्शन को बंद कर घर आने को थे तभी धीरज उर्फ अंशू द्विवेदी नमक युवक उनकी कर में बैठ गया । जिससे उतरने को कहने पर गाली गलौज करने लगा तमाम भीड़ जुट गई यह देखकर अंशू ने धमकी दी कि घर आओ रास्ते में निपटेंगे । सौरभ तिवारी जब घर लौट गए थे तो मोहल्ला हजरत पुर ठठराही मैं काली मंदिर के पास अनसुने कार रुकवा कर सौरभ तिवारी पर हमला बोल दिया शोर सुनकर मौके पर तमाम लोग आ गए । जिन्हें देखकर अंशु भागकर घर पहुंचा और अपने भाई व पिता के साथ पुणे झगड़ा करने आ गया । किंतु वहां मौजूद पीआरबी के जवानों ने उनके मंसूबे पूरे नहीं होने दिए । जिससे कुपित हमलावर ने पुलिस के लौटने के बाद रात करीब दो बजे सौरश तिवारी के बड़े भाई राजीव लोचन तिवारी की मदन मोहन मंदिर के पास पार्क की गई कर शीशों को ईंटों से तोड़ डाला । भुक्त भोगी ने कोतवाली बिंदकी में तहरीर दी है ।