
फतेहपुर । अलग-अलग मार्ग दुर्घटना में एक किशोर समेत दो लोग घायल हो गए दुर्घटनाओं के बाद हड़कंप मचा रहा । दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए दोनों को रेफर कर दिया ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अलियाबाद गांव के समीप स्पीड ब्रेकर में अनियंत्रित होकर बाइक सवार हेमंत उम्र 26 वर्ष पुत्र रमेश चंद निवासी मोहल्ला मुग़लही कस्बा बिंदकी कोतवाली बिंदकी घायल हो गए । घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद हैलट अस्पताल कानपुर रिफर कर दिया ।
वहीं दूसरी ओर कोतवाली क्षेत्र के कुसारा मोड़ के समीप किशोर ईशु उम्र 15 वर्ष पुत्र पिंटू निवासी कुसारा अनियंत्रित होकर गिरकर गंभीर घायल हो गए । जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ।