
फतेहपुर । आज देवमई विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में संस्कारशाला का आयोजन किया गया । जिसमें सृजन क्षमता का विकास व नैतिक मूल्यों का श्रृजन पर चर्चा हुई ।
इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर में नवरात्रि प्रारंभ के सुअवसर पर कक्षा 3,4 व 5 के बच्चों ने समूह में माता शक्ति को क्राफ्ट के माध्यम से उकेरा ।
@dmfatehpur आज #देवमई विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय #मुरारपुर में संस्कारशाला आयोजित हुआ ।
जिसमें सृजन क्षमता का विकास व नैतिक मूल्यों के सृजन पर चर्चा हुई ।
इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय में नवरात्रि प्रारंभ के सुअवसर पर…..@myogiadityanath @ChiefSecyUP @CommissionerPrg @CNN pic.twitter.com/uYjIsRii7y— Journalist Amit kumar 'देव' (@AmitKum995) April 2, 2022
इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अमृता व एएनएम दिव्या ने ग्राम की बालिकाओं के साथ “मासिक धर्म न कोई शर्म” पर अत्यंत सहजता से चर्चा परिचर्चा की ।
उन्होंने इस समय स्वच्छता पर विशेष बल दिया । मैम ने बच्चों के साथ संचारी रोगों पर भी चर्चा की ।