
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र में आने वाले सरसौल कस्बा में नारी मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन आज 2 अप्रैल दिन शनिवार को सरसौल कस्बा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में नारी मिशन शक्ति के तहत हमारी बेटी हमारा अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रवज्वलित करके शुभारंभ किया गया । बताते चले कि यूपी सरकार के मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को जागरूक करना है । उन्हें स्वावलंबी बनाना है । इसके अलावा महिलाओं के प्रति हिंसा करने वाले लोगों की पहचान उजागर करना,महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराना है । महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए शासन स्तर से कई अभियान और कार्यक्रम प्रदेश भर में चलाए जा रहे हैं । मुख्य अतिथि सतीश कुमार राठौर महाराजपुर थानाध्यक्ष ने उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वितीय की छात्राओं को जागरूक करते कहा कि उनके अधिकारों के बारे में बताया गया ।
इस अवसर पर सतीश सिंह राठौर थाना इंचार्ज,पवन कुमार तिवारी चौकी इंचार्ज,वेद प्रकाश द्विवेदी उपनिरीक्षक, सत्यार्थ विक्रम,विजय श्रीवास्तव प्रधानाचार्य सहित शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रही ।