
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुन्हैला चौकी में तैनात अंडर ट्रेनी दो दरोगा पर किसान ने गंभीर आरोप लगाए हैं ।
किसान ने बताया कि खनन माफियाओं द्वारा लगातार अवैध तरीके से ट्रैक्टर ट्राली चलाकर मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा है । उस पर पुलिस की नजर नहीं पड़ती है लेकिन जब किसान मात्र एक ट्राली मिट्टी लेने जाता है तो उसको दरोगा द्वारा चौकी पर खड़ा करा लिया जाता है और प्रति चक्कर के हिसाब से ₹100 की मांग की जाती है ।
महुआ गांव निवासी किसान बजरंगी विश्वकर्मा ने बताया कि शुक्रवार की शाम 2:00 ट्राली मिट्टी की जरूरत थी । मिट्टी लेकर वहां अपने दुकान जा रहे थे । तभी सुन्हैला चौकी में तैनात अंडर ट्रेनी दरोगा सुमित तथा एक अन्य दरोगा द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को जबरन रोक लिया गया और चौकी में खड़ा करा लिया गया ।
किसान ने बताया कि खनन माफियाओं द्वारा लगातार ट्रैक्टर ट्राली से खनन का कार्य किया जा रहा है प्रति ट्रैक्टर ₹100 चौकी में दे कर धड़ल्ले से अवैध खनन किया जाता है उस पर दरोगाओं का रहमों करम बना हुआ है ।
पीड़ित किसान ने बताया कि जब से दोनों अंडर ट्रेनी दरोगा सुन्हैला चौकी में आए हैं । किसानों को परेशान कर रहे हैं ।लगातार उनकी शिकायतें मिल रही हैं । पीड़ित किसान ने बताया कि मात्र 2 ट्राली मिट्टी की वजह से चौकी में ट्रैक्टर ट्राली खड़ा करा लिया गया है ।
पीड़ित ने बताया कि यदि मामले पर कोई सुनवाई नहीं होती है तो वह उच्चाधिकारियों की चौखट पर न्याय की गुहार लगाएगा ।