
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में गहराते कोरोना संकट की समीक्षा के लिए शुक्रवार को मंत्रिमंडल के साथ बैठक करेंगे । ये बैठक 11 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए की जाएगी ।
देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने के बाद ऐसा पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद के साथ बैठक करेंगे ।
गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के प्रबंधन को लेकर थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के साथ मुलाकात की थी । इस दौरान जनरल नरवणे ने प्रधानमंत्री के साथ कोविड-19 प्रबंधन में मदद के लिए सेना की ओर से की जा रही विभिन्न पहलों की चर्चा की ।
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक़ जनरल नरवणे ने बताया कि सेना के मेडिकल स्टाफ़ को विभिन्न राज्यों की सहायता के लिए उपलब्ध कराया गया है । उन्होंने प्रधानमंत्री को ये भी बताया कि देश के कई हिस्सों में सेना अस्थाई अस्पताल बना रही है ।
Prime Minister @NarendraModi to hold a meeting with the council of ministers today to review the #COVID19 situation in the country.
The meeting will be held at 11 AM via video conference. #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/11R2Y9sjdw
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 30, 2021
इसके अलावा जनरल नरवणे ने सूचित किया कि आर्मी अस्पताल भी आम लोगों के लिए उपलब्ध हैं और आम लोग अपने नज़दीकी आर्मी अस्पताल जा सकते हैं । साथ ही सेना के लोग दूसरे देशों से आई ऑक्सीजन को उसके तय स्थान तक पहुँचाने में मदद भी कर रहे हैं ।