
फतेहपुर । बिन्दकी कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई । जिसमें नवरात्र व रमजान का त्यौहार आपसी भाईचारा प्रेम व्यवहार से मनाने पर चर्चा की गई ।
इस मौके पर एसडीएम अवधेश कुमार निगम ने कहा कि सभी लोग दोनों त्यौहार को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए ।
उन्होंने कहा कि दोनों ही त्यौहार पवित्र त्यौहार हैं और निश्चित रूप से सभी लोगों को अपने-अपने त्यौहार शांतिपूर्वक ढंग से अच्छे वातावरण में मनाना चाहिए ।
पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि यदि किसी ने गैर कानूनी कार्रवाई की तो कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी किसी शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा ।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अराजकता फैलाने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना दें आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा ।
इस मौके पर सब इंस्पेक्टर मानसिंह,कस्बा इंचार्ज सुमित देव पांडेय ,सब इंस्पेक्टर राजेश सिंह,सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार यादव,सब इंस्पेक्टर रणजीत सिंह,सब इंस्पेक्टर विनोद सिंह ,जोनिहा चौकी इंचार्ज महेश कुमार सिंह,खजुहा चौकी इंचार्ज संदीप तिवारी के अलावा व्यापारी नेता लक्ष्मी चंद्र,अज्जू गुप्ता ,विजय चौरसिया,व्यापारी नेता मनीष तिवारी ,व्यापार मंडल महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष स्वाति ओमर, व्यापारी नेता इम्तियाज,व्यापारी नेता मुनेंद्र तिवारी राम मनोहर पाल,रघुनंदन ,सुशील गुप्ता,सद्दाम,अनूप अग्रवाल,अनूप गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।