
तमिलनाडु : तिरुप्पत्तुर ज़िले में बड़े हादसे की ख़बर है । एक पिकअप ट्रक के खाई में गिर जाने से 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं 14 लोग घायल हो गए हैं ।
पिकअप ट्रक से कुछ महिलाओं समेत कई लोग मंदिर जा रहे थे, ये मंदिर पहाड़ी की चोटी पर स्थित है ।
एक पुलिस अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया कि एक मोड़ पर पिकअप ट्रक के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक खाई में जा गिरा ।
उन्होंने कहा, ”हमें 7 लोगों की मौत और 14 लोगों के घायल होने की ख़बर है । आगे की जांच के लिए अधिकारी घटनास्थल पर गए हैं ।”
इस हादसे के एक वीडियो में पानी की बोतलें और चप्पलें इधर-उधर बिख़री हुई दिखाई दे रही हैं, महिलाएं और बच्चे ट्रक से कहीं दूर ज़मीन पर पड़े दिखाई दे रहे हैं । अब इस हादसे को लेकर केस दर्ज़ कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है ।