
इसराइली सुरक्षा बलों के साथ झड़प में शनिवार को वेस्ट बैंक में तीन चरमपंथी मारे गए ।
वेस्ट बैंक में इसराइली सुरक्षाकर्मियों की ओर से लगातार जारी छापों के दौरान इन चरमपंथियों को मारा गया । रमजान का महीना शुरू होने से इसराइली सुरक्षा बलों और चरमपंथियों की बीच हिंसा ने वेस्ट बैंक में तनाव और बढ़ा दिया है ।
पिछले साल रमजान के दौरान इसराइली सेना और अल अक्सा मस्जिद में आने वाले फलस्तीनियों के बीच शुरू हुआ विवाद हमास और इसराइल के संघर्ष में बदल गया था ।
शनिवार को इसराइली पुलिस ने कहा कि जिहादियों के एक चरमपंथी गुट ने जेनिन शहर में उनकी गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान गोलियां चलानी शुरू कर दी । लेकिन जवाबी कार्रवाई में तीन चरमपंथियों की मौत हो गई ।
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक इस ऑपेरशन के दौरान चार इसराइली सैनिक भी घायल हो गए । इनमें से एक गंभीर रूप से घायल है । इस्लामी जिहादी गुट ने इन तीनों मौतों को पुष्टि कर दी है । इस घटना के बाद हमास ने चेतावनी जारी की ।
वेस्ट बैंक में 22 मार्च को ही झड़पें शुरू हो गई थीं । शनिवार की झड़प इस संघर्ष की ताज़ा कड़ी है ।