
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा शुक्रवार से तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं और इस दौरान शनिवार को भारत और नेपाल ने संयुक्त रूप से कई सेवाओं का उद्घाटन किया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने जयनगर (भारत) से कुर्था (नेपाल) तक जाने वाली यात्री ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई ।
इसके अलावा दोनों नेताओं ने भारत सरकार की क्रेडिट लाइन के तहत बने नेपाल में सोलू कॉरिडोर 132 केवी पावर ट्रांसमिशन लाइन और सबस्टेशन का उद्घाटन किया ।
पीएम मोदी ने पीएम देउबा के साथ मिलकर नेपाल में रु-पे सेवा लॉन्च की ।
साथ ही नेपाल सोलर गठबंधन में भी आधिकारिक रूप से शामिल हुआ है ।
दोनों नेताओं ने एक साझा बयान जारी कर कहा, “विद्युत सहयोग पर हमारा संयुक्त विजन दोनों देशों के भविष्य के सहयोग का ब्लूप्रिंट साबित होगा ।”
Delhi | Documents and MoUs signed and exchanged between India and Nepal in the presence of PM Narendra Modi and Nepal PM Sher Bahadur Deuba.
Nepal officially joins International Solar Alliance. pic.twitter.com/uQozXljBEJ
— ANI (@ANI) April 2, 2022
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देउबा जी भारत के पुराने दोस्त हैं ।
प्रधानमंत्री के रूप में,यह उनकी भारत की पांचवीं यात्रा है । उन्होंने भारत-नेपाल संबंधों को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । भारत और नेपाल के बीच दोस्ती, हमारे लोगों के बीच संबंध, ऐसा उदाहरण दुनिया में और कहीं नहीं देखा जा सकता है ।”
We also expressed agreement on more participation of Indian companies in Nepal's hydropower development projects. It is a matter of happiness that Nepal is exporting its surplus power to India. This will make positive contributions to the economic development of Nepal: PM Modi pic.twitter.com/K126McZqW1
— ANI (@ANI) April 2, 2022
“हमने सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और भविष्य के खाके पर भी चर्चा की । हम दोनों सहमत हैं कि हमें बिजली के क्षेत्र में सहयोग के अवसरों का फ़ायदा उठाना चाहिए ।”
“हमने नेपाल की जलविद्युत विकास परियोजनाओं में भारतीय कंपनियों की अधिक भागीदारी पर भी सहमति व्यक्त की । यह खुशी की बात है कि नेपाल अपनी अतिरिक्त बिजली भारत को निर्यात कर रहा है । यह नेपाल के आर्थिक विकास में सकारात्मक योगदान देगा ।”