
इराक़ के तेल मंत्रालय ने बताया है कि पिछले महीने उसने 11.07 अरब डॉलर मूल्य के तेल का निर्यात किया है । बीती आधी सदी में इराक़ की ओर से तेल का ये सबसे बड़ा निर्यात है ।
समाचार एजेंसी एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार,
यूक्रेन पर रूस के हमले और तेल की आपूर्ति में कमी की आशंकाओं के कारण बढ़ी क़ीमतों की वजह से इराक़ की कमाई बढ़ गई है । इराक़ ओपेक देशों में तेल का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है ।
इराक़ी तेल मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है, “100,563,999 बैरल तेल के निर्यात से 11.07 अरब डॉलर का राजस्व मिला है ।
साल 1972 के बाद ये सबसे अधिक राजस्व है ।”
हालांकि शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़े अभी शुरुआती हैं लेकिन तेल मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि अंतिम आंकड़े इससे अलग नहीं होंगे ।
फरवरी में इराक़ का तेल निर्यात अपने आठ सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था । इराक़ की आमदनी का 90 फ़ीसदी राजस्व तेल के निर्यात से प्राप्त होता है ।