
कानपुर । जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा संविलियन विद्यालय मल्टी स्टोरी सजारी में प्राथमिक विद्यालय पासी का डेरा के छात्रों द्वारा संचालित यूट्यूब चैनल का शुभारंभ फीता काटकर किया । सीधा प्रसारण विद्यालय के बच्चों को दिखाया गया ।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय पासी का डेरा से रिया व प्रज्ञा ने जिलाधिकारी महोदया के समक्ष “सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु” प्रार्थना प्रस्तुत की ।
न्यूज़ चैनल के लॉन्च होने के बाद न्यूज़ रिपोर्टर रिया द्वारा जिलाधिकारी का साक्षात्कार किया गया । साक्षात्कार के दौरान जिलाधिकारी महोदया ने न्यूज़ चैनल को असीम शुभकामनाएं और बधाइयां दी एवं डॉ० पवन कुमार तिवारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर नगर एवं श्रीमती रुचि त्रिवेदी के इस नवाचार को सराहा एवं महोदया ने इच्छा जाहिर की की समस्त विकास खंडों से बच्चे इस न्यूज़ चैनल में प्रतिभाग करें जिससे कि उनका आत्मविश्वास बढ़े । इसके पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का साक्षात्कार नन्ही न्यूज़ रिपोर्टर रिया ने किया । नए सत्र की शुरुआत में सभी बच्चों को ढेर सारा आशीर्वाद देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर नगर ने जनपद के समस्त विद्यालयों को इस मुहिम में जुड़ने के लिए अनुरोध किया । इस नवाचार के माध्यम से एवं सभी बच्चों में संवाद कौशल विकसित किया जाए एवं चैनल की डायरेक्टर रुचि त्रिवेदी को बहुत-बहुत बधाई दी । साक्षात्कार की श्रंखला में न्यूज़ रिपोर्टर रिया द्वारा श्रीमती उषा दिवाकर, बालिका शिक्षा डीसी से भी वार्ता की गई । जिलाधिकारी महोदया अपने संबोधन में सभी बच्चों से देखने की बात कही एवं इस चैनल से ज्यादा से ज्यादा बच्चों को जोड़ने के लिए कहा ।
इस अवसर खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार शर्मा एवं सौरभ आनंद,जिला समन्वयक प्रबोध प्रताप सिंह,अनिरुद्ध सिंह ,श्रीमती उषा दिवाकर एवं अन्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे ।
न्यूज़ चैनल की सहयोगी टीम मैं श्रीमती अलका गुप्ता,शेखर यादव,आशा कटियार,विमल गुप्ता,ओमप्रकाश एवं विद्यालय के बच्चे व समझ समुदाय के लोग भी उपस्थित रहे आदि ।