
फतेहपुर । जरुरतमंदों को रक्तदान कर सर्व फार ह्यूमैनिटी ने पेश किया मानवता की मिशाल ।मरीज अखलाक अहमद पुत्र रफी उद्दीन खलील नगर जिला फतेहपुर निवासी है ।
मरीज कैंसर का पेशेंट है । जिनका इलाज वाराणसी में चल रहा है । मरीज का हर महीने कीमो होता है । जिस कारण मरीज अखलाक अहमद के शरीर मे ब्लड की कमी रहती है । मरीज दिनांक 03 अप्रैल को जिला अस्पताल में एडमिट हुआ । डॉक्टर ने जांच के दौरान एक यूनिट ए पॉजिटिव ब्लड की अवश्यकता बताई । मरीज के अटेंडर शेख शुमैला काफी परेशान थी न ही उनके पास डोनर था और न ही जिला अस्पताल में ए पॉजिटिव रक्त तभी जिला अस्पताल से उनको सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम का नंबर मिला टीम से बात की सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम ने केस वेरिफाई किया और ग्रुप में डाला केस ग्रुप में डालते ही सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के एक्टिव मेंबर शेलेन्द्र जो कि रिफ्यूजी कॉलोनी पीरनपुर निवासी है ।रक्तदान के लिए तैयार हो गए और आभा ब्लड बैंक पहुच कर अपना ए बी पॉजिटिव रक्त रक्तदान किया और मरीज के अटेंडर को ए पॉजिटिव रक्त उपलब्ध करवाया जिससे मरीज के अटेंडर को समय से ब्लड उपलब्ध हो सका ।
वही दूसरे केस में मरीज रमेश चंद्र गुप्ता पुत्र स्व राम स्वरूप गुप्ता जो कि चंद्र नगर पीरनपुर निवासी है उनको एनीमिया की बीमारी हैं । जिस कारण मरीज को ब्लड की कमी हो गयी है । जैसे केस सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया और टीम द्वारा केस वेरिफाई किया गया लगातार ए पॉजिटिव की कमी कारण के ए पॉजिटिव ग्रुप का रक्तदाता मिलने में परेशानी हो रही थी । टीम के सभी लोग लगतार प्रयासों के बाद सर्व फार ह्यूमैनिटी की अध्यक्षा गुरप्रीत कौर ने अभिषेक श्रीवास्तव जो कि कलेक्टरगंज मिशन अस्पताल के सामने रहते है । उनको कॉल किया जिनका ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव है वो रक्तदान के लिये तैयार हो गए और जिला अस्पताल पहुचकर अपना ए पॉजिटिव रक्त रक्तदान किया जिससे मरीज को समय से रक्त उपलब्ध हो सका ।
टीम से गुरमीत सिंह,मरीज के अटेंडर शशांक गुप्ता व ब्लड बैंक से राजू कैथवास व राकेश यादव उपस्थित रहे ।