
जापान ने शुक्रवार को कहा कि वो भारत को 300 ऑक्सीजन कंस्नट्रेटर और वेंटिलेटर्स मुहैया कराएगा । भारत कोरोना महामारी की चपेट में सबसे बुरी तरह से जकड़ा हुआ है और हर दिन हज़ारों लोगों की मौत हो रही है ।
भारत में जापान के राजदूत सातोशी सुज़ुकी ने ट्वीट कर कहा, ”जब भारत को मदद की ज़रूरत है तो जापान पूरी तरह से साथ खड़ा है । हमने भारत को 300 ऑक्सीजन कंस्नट्रेटर और वेंटिलेटर्स भेजने का फ़ैसला किया है ।”
दो दिन पहले ही जापानी प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात हुई थी । इस बातचीत के बाद ही जापान ने ये मदद देने की घोषणा की है ।
https://twitter.com/EOJinIndia/status/1387958447849631744?s=19