
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फव्वाद चौधरी का कहना है कि संघीय सरकार ने पंजाब के गवर्नर चौधरी मोहम्मद सरवर को उनके पद से हटा दिया गया है ।
उनका कहना है कि पंजाब के नए गवर्नर की घोषणा बाद में की जाएगी । इस बीच पंजाब के डिप्टी गवर्नर को कार्यकारी गवर्नर बनाया गया है ।
सूचना मंत्री फ़व्वाद चौधरी ने ये आश्वासन भी दिया है कि सत्तारूढ़ दल नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर कार्यवाही के दौरान शांतिपूर्ण रहेगा ।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, कि “तहरीक-ए-इंसाफ़ मिडिल क्लास की पार्टी है । यह चौंकाने वाली बात है, कि विरोधी मीडिया घरानों की तरफ़ से ये कैंपेन चलाया जा रहा है कि तहरीक-ए-इंसाफ़ के कार्यकर्ता हिंसा फैलाएंगे ।”
“सब कुछ संविधान के अनुसार किया जाएगा । हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है । एक सभ्य समाज का विरोध सभ्य होगा । हिंसक विरोध प्रदर्शन की ख़बरें भी दर्जनों अन्य ख़बरों की तरह फ़ेक न्यूज़ हैं ।”
ग़ौरतलब है कि स्थानीय मीडिया में ऐसी अफ़वाहें चल रही हैं कि पीटीआई कार्यकर्ता रेड जोन में विरोध प्रदर्शन करेंगे । हालांकि सरकार ने इससे इनकार किया है ।
कल इमरान ख़ान ने लोगों से शांतिपूर्वक विरोध करने और इस साज़िश को विफल करने का आग्रह किया था ।