
इमरान ख़ान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दिन संसद भवन के बाहर से सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया गया है ।
इस्लामाबाद पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद, पांचों कार्यकर्ताओं को अबपारा थाने भेज दिया है ।
प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले राजधानी में धारा 144 लागू है और रेड ज़ोन को सील कर दिया गया है । ग़ौरतलब है कि इमरान ख़ान ने कल पूरे देश में शांतिपूर्ण विरोध की अपील की थी ।