
महिला क्रिकेट वनडे विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार को ऑस्ट्रेलिया और बीच हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है ।
World Cup semi: hundred.
World Cup final: hundred.
Not bad, Healy. Not bad. pic.twitter.com/RGrdVtaMYL
— Australian Women's Cricket Team 🏏 (@AusWomenCricket) April 3, 2022
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 357 रन का लक्ष्य रखा है । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अलिसा हेली ने 170 रन की बड़ी पारी खेली है । इसके अलावा राहेल हेन्स ने 68 रन और बेथ मूनी ने 62 रन की अहम पारियां खेलीं और 357 रन का बड़ा स्कोर इंग्लैंड के सामने रखा ।
दिलचस्प बात यह है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 विश्व कप मैच खेले जा चुके हैं 34 वर्षों में पहली बार ये दोनों टीमें आईसीसी विश्व कप फाइनल में आमने-सामने हैं ।