
पाकिस्तान मुस्लिम लीग़ की नेता मरियम औरंगज़ेब ने उन 174 सांसदों की सूची जारी की है, जो इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ विपक्षी गठबंधन के साथ हैं ।
उन्होंने ये सूची ट्विटर पर जारी की है ।
نَصْرٌ مِّن اللَّهِ وَفَتْحٌ قَرِيبٌ #یوم_نجات pic.twitter.com/kY1rC19yIp
— Marriyum Aurangzeb (@Marriyum_A) April 3, 2022
इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पेश होने के बाद, जम्हूरी वतन पार्टी ने सत्तारूढ़ गठबंधन का साथ छोड़ने का फ़ैसला लिया । उसके बाद संसद के निचले सदन के कुल 342 सदस्यों में सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों की संख्या 178 हो गई है ।
सत्ता में बने रहने के लिए इमरान ख़ान की सरकार को कम से कम 172 सांसदों का समर्थन चाहिए । वहीं विपक्ष को भी अविश्वास प्रस्ताव पारित कराकर सरकार गिराने के लिए भी 172 सांसद चाहिए ।