
पाकिस्तान के क़ानून मंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि पीटीआई नेता उमर सरफ़राज़ चीमा को पंजाब प्रांत का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है ।
عمر سرفراز چیمہ کو نیا گورنر پنجاب مقرر کر دیا گیا ہے
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) April 3, 2022
वो मोहम्मद सरवर की जगह लेंगे जिन्हें रविवार सवेरे ही पद से बर्ख़ास्त किया गया था ।