
फतेहपुर । नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप सिंह ने आज बिंदकी नगर के लगभग एक दर्जन वार्डों का निरीक्षण कर सफाई का जायजा लिया और लोगों से सफाई पर ध्यान दिए जाने की अपील की है । संचारी रोग नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज नगर पालिका परिषद बिंदकी की अधिशाषी अधिकारी निरुपमा प्रताप सिंह ने नगर के लगभग एक दर्जन वार्डो में साफ सफाई का निरीक्षण करते हुए यहां के निवासियों से अपने घरों के सामने साफ सफाई रखने,घरों के आसपास सफाई रखने,कूडा सड़क पर न फेंकने झाड़ू लगाने के बाद कूड़े को नालियों में न डालने,नालियों को साफ रखने तथा समय-समय पर घरों के अंदर और बाहर सफाई करते रहने की अपील करते हुए कहा कि सफाई के माध्यम से ही हम संचारी रोगों पर नियंत्रण कर सकते हैं ।
इस दौरान अधिशाषी अधिकारी ने संचारी रोगों के प्रति यहां के निवासियों को जागरूक किया । मालूम हो कि प्रदेश स्तर पर संचारी रोग नियंत्रण के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
इस दौरान अधिशाषी अधिकारी के साथ धर्मेंद्र यादव,हरिशंकर तिवारी, शकील अहमद व रामू आदि भी मौजूद रहे ।