
फतेहपुर । विधान परिषद चुनाव में आज देवमई विकासखंड मतदान केन्द्र में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के चलते शांति पूर्ण माहौल में 99 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 124 मतदाताओं में 122 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया ।
विकास खंड देवमई की ब्लाक प्रमुख हैं सोनम पटेल ने भी मतदान किया ।
मतदान के दौरान एडीएम,उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम व पुलिस उपाधीक्षक योगेंद्र सिंह मलिक,थानाध्यक्ष नीरज कुमार यादव,चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी,उपनिरी क्षक विजय मिश्रा,उपनिरीक्षक विजय तिवारी,उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह,उपनिरीक्षक प्रशिक्षु प्रतीक कुमार,कांस्टेबल राज कर्मा पाण्डेय,राहुल पटेल,रावत सिंह,अखंड प्रताप सिंह, महिला कांस्टेबल पार्वती,बंदना यादव व ललिता आदि की मौजूदगी में परिंदा भी पर नहीं मार सका ।
सुरक्षा व्यवस्था के साथ थानाध्यक्ष नीरज कुमार यादव व चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए नास्ता,चाय, भोजन व पानी की भी समुचित व्यवस्था किया । मतदाताओं को भी पुलिस द्वारा पेय जल उपलब्ध कराया गया ।
देवमई मतदान केन्द्र में कुल 124 मतदाताओं में 122 मत पड़े । शेष दो मतदाताओं में जाफरपुर सिठर्रा प्रधान के जेल में होने और भैंसौली की सीडीसी खैरुल निशा बीमार होने के कारण अस्पताल में भर्ती होने के कारण मतदान नहीं कर सके ।