
कानपुर । विधान परिषद(एमएलसी) के लिए शनिवार की सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गए था एमएलसी चुनाव के लिए सरसौल विकास खण्ड मतदान केन्द्र बनाया गया वही सुबह से मतदान केंद्र में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया । वही विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था अर्द्धसैनिक बल,पीएसी और पुलिस के जवान मुस्तैद दिखाई दिए सरसौल ब्लॉक में 156 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया ।
नरवल उपजिलाधिकारी अमित ओमर व सीओ सदर ऋषिकेश यादव के कड़ी निगरानी में मतदान सम्पन्न हुआ । आज दिनांक 9 अप्रैल दिन शनिवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव लेकर शासन-प्रशासन ने तैयारियां कर थी । यूपी विधानसभा परिषद चुनाव के नतीजे 12 अप्रैल को घोषित होंगे वहीं मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि सरसौल ब्लॉक में सौ प्रतिशत मतदान हुआ है । यहां से भारतीय जनता पार्टी ने अविनाश सिंह चौहान और समाजवादी पार्टी ने दिलीप सिंह कल्लू को प्रत्याशी बनाया है । कानपुर-फतेहपुर में कुल दो प्रत्याशी मैदान में हैं ।
यूपी एमएलसी चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यापक सुरक्षा के इंतजार किए है । प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 1-1 प्रेक्षक की तैनाती की गई है । ये प्रेक्षक पूरी निर्वाचन प्रकिया का पर्यवेक्षण किया । प्रत्येक मतदेय स्थल पर माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती भी की गई है । मतदेय स्थल की वीडियोग्राफी भी करायी गई है ।