
– प्रशासनिक चुस्त दुरुस्त व्यवस्था से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं,डीएम व एसपी ने हर मतदाता केंद्र का भ्रमण कर किया निरीक्षण ।
फतेहपुर । कानपुर-फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के मतदाताओ के लिए जनपद फतेहपुर में मतदान के लिए बनाये गये मतदान केंद्रों में राजकीय इंटर कालेज फतेहपुर,क्षेत्र पंचायत कार्यालय मलवां,भिटौरा,हसवा का जिलानिर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने सयुक्त रूप से निरीक्षण किया ।
मतदान केन्द्रों में मतदान शांति पूवर्क चल रहा था । सुरक्षा व्यवस्था,भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतदान प्रक्रिया की सभी व्यवस्थाए सुचारू रूप से सक्रिय पायी गयी । जनपद में उत्तर प्रदेश विधानपरिषद के निर्वाचन के लिए मतदान शान्ति पूवर्क,निष्पक्ष ,पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुआ । विधान परिषद 28- कानपुर फतेहपुर स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 में 97.2 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग । जिसमें जनपद फतेहपुर-96.6 प्रतिशत,कानपुर देहात-97.8 प्रतिशत कानपुर नगर -97.3 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया ।