
रिपोर्ट – रवीन्द्र त्रिपाठी
बिन्दकी-फतेहपुर । श्रीराम नवमी के अवसर पर कल 10 अप्रैल को बिंदकी नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी ।
यह जानकारी देते हुए श्री राम भक्त सेवा समिति के अध्यक्ष ओम जी हिंदू ने बताया कि शोभायात्रा में तीन बग्घियों के रथ में से एक में वनवासी राम जी,लक्ष्मण जी,दूसरे में श्री राम दरबार व तीसरे में श्री शंकर पार्वती विराजमान होंगी ।
दो ट्रैक्टर में एक पर राधा कृष्ण का नृत्य,दूसरे में श्री हनुमान जी का नृत्य व झांकियां रहेंगी । इसके साथ 5 डीजे,12 भांगड़ा ढोल तांसे के साथ विशाल जनसमूह चलेगा ।
शोभायात्रा में एक हजार धर्मध्वजाएं रहेगी । भ्रमण के दौरान जगह जगह चौराहों पर आतिशबाजी भी छोड़ी जाएगी । नगर भ्रमण के दौरान शोभायात्रा का जगह जगह नगरवासी स्वागत कर पुष्प वर्षा करेंगे । शोभायात्रा में चल रहे आस्थावान भक्तों को मार्ग में जलपान,नास्ता,व फलों के स्टाल लगाए जाएंगे ।
शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण आगे आगे चलने वाला सजा-धजा बुलडोजर होगा ।
शोभायात्रा सुबह 10 बजे रामलीला मैदान स्थित श्री हनुमान मंदिर से शुरू होकर तहसील रोड,गांधी चौराहा,महरहारोड होते हुए श्री ज्वाला देवी मंदिर से रविदास मंदिर,गांधी चौराहा से घूम कर घियाही गली से किराना गली,लोहाई गली,बजाजा बाजार,खजुहा चौराहा,महाजनी गली,पुलिस चौकी होते हुए ललौली चौराहा,कैलाश मंदिर,फरीदपुर मोड़ से वापस ललौली चौराहा,अस्पताल रोड होते हुए नेहरू इंटर कॉलेज के सामने से रामलीला मैदान आएगी । जहां आरती पूजन के साथ शोभायात्रा का समापन होगा ।
शोभायात्रा के आयोजन में ओमजी हिंदू,अश्वनी गुप्ता,शिवम वर्मा,अनुपम लोहिया,मोहित यादव,उदय साहू,हर्षित दोसर, राहुल गुप्ता,श्याम जी,बराती निषाद,विष्णु द्विवेदी,विक्रम चौहान व बुला ठाकुर आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे ।