
फतेहपुर । नवरात्रि के अंतिम दिन आज बिंदकी नगर के फठराही मुहल्ले में स्थापित आस्था की देवी काली जी मंदिर से भक्तों ने सांग लगाकर एक भव्य व विशाल जवारा निकाला ।
जवारे में अनेक पुरुष,महिलाएं व बच्चे अपने गालों,जीभ व गले में सांग लगाकर नृत्य करते हुए नगर के विभिन्न स्थानों में भ्रमण कर जवारा शोभायात्रा निकाला । यह जवारा शोभायात्रा मां काली मंदिर परिसर ठठराही से शुरू होकर पैदल भ्रमण करते हुए बजरिया खजुहा चौराहा,फाटक बाजार,बजाजा गली ,मेन बाजार,गांधी चौराहा होते हुए मां ज्वाला मंदिर पुरानी बिंदकी पहुंची ।
वहां से मां ज्वाला के दर्शन करने के बाद जवारा गांधी चौराहे से तहसील रोड होते हुए ललौली चौराहे,खजुहा चौराहा, बजरिया होते हुए पुनः काली मंदिर परिसर ठठराही पहुंची । जहां मां काली की पूजा अर्चना व आरती के बाद जवारे का समापन किया । जवारा निकालने वाले भक्तों ने बताया कि नवरात्र के प्रथम दिन वह सब मां काली की मिट्टी की मूर्ति बनाकर मंदिर में रखते हैं और नित्य प्रति उपवास करते हुए उसकी पूजा अर्चना करते हैं और नवरात्रि के अंतिम दिन मां के भक्तों द्वारा फिर मां का जवारा निकाला जाता है ।
भक्तों का कहना है कि मां की कृपा से बड़ी-बड़ी सांगों को मुह जीभ गले में लगाकर जवारा निकालते हैं । इस दौरान सांग लगे भक्त रास्ते भर में नृत्य करते रहते हैं और मां की कृपा से उन्हें कोई तकलीफ नहीं होती है ।
जवारा के दौरान बिंदकी कोतवाल रवीन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस बल निगहबानी के लिए तैनात रहा ।
जवारा आयोजन में श्री रामबली विश्वकर्मा के साथ कल्लू,धर्मेंद्र उत्तम,जितेंद्र सिंह,अरविंद,उमेश प्रजापति,गुलाब यादव आदि अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हैं ।