
फतेहपुर । अलग-अलग स्थानों में आग की घटनाओं से लगभग 400 बीघा से अधिक की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई । आग लगने की घटनाओं के चलते शनिवार के दिन हड़कंप मचा रहा । आज शनिवार आग की घटनाओं का दिन रहा । परेशान ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से आग को बुझाने में जुटे वहीं सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक मेहनत तैयार की गई फसल जलकर खाक हो गई ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत कोरवा जोनिहा तथा टिकरी 3 गांव के बीच अज्ञात कारणों से आग लग गई । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया । काफी प्रयास के बाद कई घंटों में ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से आग को काबू पाया ।
वहीं सूचना मिलने पर बाद में फायर ब्रिगेड पहुंची और आग को पूरी तरह से बुझाया तब तक लगभग 200 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई । इसी के चलते शनिवार को ही कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के दुगरैई गांव के समीप तथा पास के ललौली थाना क्षेत्र के दौलतियापुर रूरवा व गणेशपुर 4 गांव के बीच बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । यहां भी लगभग 200 बीघा गेहूं की पकी फसल जलकर खाक हो गई । जिसके चलते ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा ।ग्रामीण दहशत में नजर आए ।
वहीं सूचना मिलने पर बाद में फायर ब्रिगेड पहुंची और आग को पूरी तरह से बुझाया इसी प्रकार शनिवार को ही बकेवर थाना क्षेत्र के लोकईया खेड़ा तथा बरिगवां गांव के बीच अज्ञात कारण से आग लग गई और लगभग 15 से 20 बीघे तक की गेहूं की पकी फसल जलकर खाक हो गई । शनिवार के दिन कई स्थानों में आग की घटनाएं हुई । जिसके चलते किसानों में दहशत का माहौल छाया रहा । किसानों की मेहनत की पक्की फसल जलकर खाक हो गई ।