
भारत में चीन के राजदूत सुन वेइडॉन्ग ने ट्वीट करके बताया है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सहानुभूति संदेश भेजा है ।
Chinese President #XiJinping sends a message of sympathy to Indian Prime Minister Narendra Modi @narendramodi today.
— Embassy of The People's Republic of China in India (@China_Amb_India) April 30, 2021
उन्होंने ट्वीट में लिखा, “राष्ट्रपति शी ने कहा है ‘मैं भारत में कोविड-19 महामारी की हालिया स्थिति को लेकर चिंतित हूं । चीनी जनता और सरकार की ओर से और साथ ही साथ मेरी ओर से मैं भारत सरकार और जनता के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं ।”
साझा भविष्य के साथ मानवता एक समुदाय है । एकजुटता और सहयोग से ही दुनिया भर के देश आख़िरकार महामारी को हरा सकते हैं ।”
"Humanity is a community with a shared future. Only through solidarity and cooperation can countries around the world ultimately defeat the pandemic."
— Embassy of The People's Republic of China in India (@China_Amb_India) April 30, 2021
“चीनी पक्ष भारतीय पक्ष के साथ महामारी से लड़ने की दिशा में और मदद करने के लिए उसके साथ मज़बूती से खड़ा है । मुझे विश्वास है कि भारत सरकार के नेतृत्व में भारतीय जनता निश्चित रूप से महामारी पर विजय प्राप्त करेगी ।”