
दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कोविड-19 की स्थिति पर सुनवाई करते हुए बेड और ऑक्सीजन की कमी पर कहा कि यह ‘राज्य की पूरी तरह से नाकामी’ है ।
किसी ख़ास सरकार का नाम लिए बग़ैर दिल्ली हाईकोर्ट ने हालिया स्थिति को एक ‘युद्ध’ बताया ।
हाईकोर्ट ने कहा कि ‘यह युद्ध है, कोई लड़ाई नहीं है ।’
जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस रेखा पल्ली की डिविज़न बेंच ने माना कि लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है । बेंच ने कहा, “किसी ने भी नहीं सोचा था कि यह हम पर इस तरह से हमला कर सकता है ।”
साथ ही कहा कि मूलभूत ढांचों का सही जगह पर न होना भी समस्या है ।
हाईकोर्ट ने कहा, “अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड का अकाल पड़ा हुआ है, मरीज़ों को दाख़िला देने से रोका जा रहा है क्योंकि वे उनकी सेवा नहीं कर सकते हैं, डॉक्टर रो रहे हैं, उनका मनोबल गिर रहा है ।”