
फतेहपुर । प्रयागराज से भोगनीपुर जा रही कार की सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राला से तेज भिड़ंत हो गई । जिसके चलते कार चालक समेत कुल 3 लोग घायल हो गए । जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 2:00 बजे नगर के निकट कुंवरपुर रोड स्थित महादेव गार्डन के पास प्रयागराज से भोगनीपुर जा रही कार तथा सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राला में जोरदार भिड़ंत हो गई । जिसमें कार सवार संजू यादव उम्र 22 वर्ष पुत्र राम नारायण तथा मनजीत उम्र 20 वर्ष पुत्र विशंभर यादव दोनों निवासी रगेरा थाना उरई जनपद जालौन तथा कार चालक अमित उम्र 26 वर्ष पुत्र नरेंद्र सिंह यादव पुखरायां जनपद कानपुर देहात घायल हो गए ।
दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा सूचना मिलने पर रात में पुलिस मौके पर पहुंची । तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । इस मामले में घायलों के रिश्तेदारों ने बताया कि कार सवार लोग प्रयागराज से भोगनीपुर जा रहे थे तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई ।