
कानपुर । श्रम विभाग कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात मिश्रा द्वारा अपरश्रमायुक्त,कार्यालय में वाणिज्य कर मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन,वाणिज्य कर संग्रह सेवा संघ, प्राविधिक शिक्षा निदेशालय कर्मचारी संघ,एजूकेशनल,लोक निर्माण विभाग कर्मचारी संघ एवं अन्य कर्मचारी संगठनों के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलामंत्री उदयराज सिंह ने किया ।
कार्यक्रम के आयोजक श्रम विभाग कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात मिश्रा एवं अध्यक्षता कर रहें । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंडल अध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव ने सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्र भेंट करते हुए बधाई दी ।
इस अवसर पर श्रम विभाग कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात मिश्रा,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंडल अध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव,जिलामंत्री उदयराज सिंह,एजुकेशनल मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ललितेश तिवारी, वाणिज्य कर मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष रोहित तिवारी,जोनमंत्री अंकुर श्रीवास्तव, पूर्व संयुक्त मंत्री देवर्षि दुबे,अमीन संघ के अध्यक्ष मनोज विद्यार्थी, मंत्री कमलेश यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहित मिश्रा,उपाध्यक्ष राकेश कुमार,स्नातक संघ के अध्यक्ष संतोष तिवारी,वाणिज्य कर आशुलिपिक सेवा संघ के पूर्व महामंत्री रतिकांत पाल,प्राविधिक शिक्षा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष योगेश शुक्ला,लोक निर्माण विभाग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मेवालाल कन्नौजिया,मंत्री विनोद सोनकर,बद्री मिश्रा,अजय बाल्मीकि,रामबहादुर आदि कर्मचारी उपस्थित रहें ।